स्कूटी से दुर्घटनाग्रस्त होने पर बेहोश पड़े युवक को लैंसडाउन कोतवाली निरीक्षक मौ0 अकरम ने की मदद

कोटद्वार। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैंसडाउन मौ0 अकरम ने अपने सरकारी वाहन से वीआईपी ड्यूटी हेतु कोटद्वार जा रहे थे। तभी दुगड्ड़ा से आगे आमसौड़ के पास सड़क दुर्घटना के कारण एक स्कूटी सवार व्यक्ति सड़क पर घायल होकर बेहोश पड़ा हुआ था।
घायल व्यक्ति के सिर,चेहरे और मुंह से खून बह रहा था आस-पास काफी व्यक्ति मौजूद थे लेकिन किसी के द्वारा घायल व्यक्ति की मदद नही की जा रही थी।

सभी लोग 108 एम्बुलेंस के आने का इंतजार कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक लैंसडाउन द्वारा बिना समय गवाएं घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत घायल व्यक्ति को अपने थाने की सरकारी गाड़ी में लेटाकर कोटद्वार अस्पताल हेतु ले जाया गया। लगभग 5 किमी की दूरी तय करने के पश्चात रास्ते में 108 एंबुलेंस मिलने के पश्चात घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु कोटद्वार अस्पताल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक लैंसडाउन व पुलिस कर्मियों के द्वारा घायल व्यक्ति की मदद कर अस्पताल पहुंचाने हेतु की गयी त्वरित कार्यवाही की आमजन द्वारा प्रसंशा की गयी।