गुलदार ने किया एक व्यक्ति पर हमला, सिर पर लगे 25 टांके

कोटद्वार/सतपुली। एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम ढंगसोली तल्ली के तोक गांव कुलाड़ीधार में सोमवार सुबह नौ बजे घर के आंगन में झाडू लगा रहे व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल को परिजन सीएचसी नौगांवखाल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पौड़ी रेफर कर दिया गया। उसके सिर पर 25 टांके लगे हैं।
पूर्व प्रधान प्रशांत पांथरी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे तोक गांव कुलाड़ीधार निवासी नीरज पांथरी (45) पुत्र मोहन चंद्र घर के आंगन में झाडू लगा रहा था। तभी घात बिठाये गुलदार ने उनपर हमला कर दिया।