आवारा कुत्ते ने एक ही दिन में 15 लोगों को काटा, ग्रामीण दहशत में
कोटद्वार। स्नेह के रामपुर इलाके में एक ही दिन में एक कुत्ते करीब 15 लोगों को काटकर घायल किया। घायलों में तीन बड़े से लेकर बुजूर्ग शामिल रहे। बेस अस्पताल में टीका लगाने के लिए दिनभर घायलों की लाइन लगी रही।
गुरुवार को बेस अस्पताल अचानक इंजेक्शन कक्ष में कुत्ते से घायल हुए कई लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) लगाए ।
.
