03 नाबालिक गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने सकुशल किया परिजनो के सुपुर्द
कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 15.09.2021 से 1 माह का ऑपरेशन स्माईल चलाया जा रहा है जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारी जनपद के समस्त थाना प्रभारियो/ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदा बच्चों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में *दिनांक 17.09.2021 को श्री सतेन्द्र सिंह बिष्ट* ने चौकी कलालघाटी पर सूचना दी कि उनके पुत्र के 03 बच्चे बिना बताये घर से कही चले गये हैं। उनके द्वारा काफी तलाश की गई पर अभी तक घर नही आये हैं। जिस सूचना पर चौकी कलालघाटी श्री प्रधुमन सिंह नेगी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर बच्चों की खोजबीन शुरू की गयी साथ ही सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया, सर्विलांस की मदद से बच्चों की तलाश की गयी साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। इसी दौरान सदर थाना मेरठ से गुमशुदा बच्चों के परिजनो की कॉल आयी कि उनके बच्चें पुलिस के पास हैं। इस सूचना के आधार पर थाना सदर मेरठ से समन्वय स्थापित कर पुलिस टीम को उच्चाधिकारियों की अनुमति से तत्काल मेरठ रवाना किया गया। आज दिनांक 18.09.2021 को पुलिस टीम द्वारा तीनो गुमशुदाओं को सकुशल उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। पुलिस के इस नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा कर उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।