कोटद्वार में हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा। चोरी के माल सहित तीन लोग गिरफ्तार

 कोटद्वार में हुई चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा। चोरी के माल सहित तीन लोग गिरफ्तार

कोटद्वार।दिनांक26.06.2021 को वादी सुनील जुयाल पुत्र श्री बृजमोहन जुयाल निवासी- ब्रहमपुरी बालासौड़ कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके बन्द घर से नगदी व आभूषण चोरी कर लिए हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0 130/2021, धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, मनीषा जोशी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू श्री विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 19.09.2021 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त (1) गोपीनाथ (2) बंटीनाथ (3) फौजीकुमार को चोरी किये गये माल के साथ नजीबाबाद रोड़ चिड़ियापुर ढ़ाबे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों ने पूछताछ में *
अपने साथी चीनू पुत्र चन्द्र नाथ उर्फ सिंघानाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार हाल कोट्टोवाली निकट चिडियापुर थाना मण्डावली जनपद बिजनौर के साथ दिनांक 05/08/2021 को कोटद्वार सिम्मबलचौड से 02 मोबाईल फोन चोरी करना भी बताया। घटना में चोरी हुआ एक OPPO स्मार्ट मोबाईल फोन अभि0गण के कब्जे से बरामद हुआ। जिस सम्बन्ध में थाना कोटद्वार पर पूर्व में वादी श्री धर्मेन्द्र पुत्र श्री बाबू सिंह नि0 सिम्बलचौड कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज़ कराकर मु0अ0सं0 208/2021 धारा -379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। जिसमें दिनांक 12.09.2021 को कोट्टोवाली (सपेरों का डेरा) निकट चिडियापुर थाना मण्डावली जनपद बिजनौर (उ0प्र0) से अभियुक्त चीनू को मु0अ0सं0 208/2021 अभियोग में चोरी किये गये SAMSUNG मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चूका है। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तगण का नाम पता
गोपीनाथ पुत्र मस्तुनाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
बंटीनाथ पुत्र अमरनाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र-32 वर्ष
फौजी कुमार पुत्र कल्लूनाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र-26 वर्ष

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 130/2021 धारा- 380/34/411 भादवि
मु0अ0स0 208/2021, धारा 379/411/34 भादवि0

बरामद माल
मु0अ0सं0- 130/2021 धारा- 380/34/411 भादवि से सम्बन्धित
02 अंगूठी पीली धातु ,
01 जोडी पायल सफेद धातु
01 जोडी बिछुए सफेद धातु नगद 59000 रुपये
घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK17C- 6632 प्लेटिना

मु0अ0सं0-208/2021 धारा- 379/411/34 भादवि से सम्बन्धित
01 अदद मोबाईल फोन (OPPO)
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट- कोतवाली कोटद्वार
निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी CIUकोटद्वार पौड़ी
व0उ0नि0 प्रदीप नेगी- कोतवाली कोटद्वार
उ0नि0 सुनील पंवार- कोतवाली कोटद्वार
उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह- कोतवाली कोटद्वार
हे0का0प्रो0 सुशील कुमार सी0आई0यू0-कोटद्वार
का0 151 ना0पु0 सुनील – कोतवाली कोटद्वार
का0 454 ना0पु0 विमल- कोतवाली कोटद्वार
का0276 ना0पु0 कुलदीप- कोतवाली कोटद्वार
का0 218 ना0पु0 आबिद सी0आई0यू0 कोटद्वार
कानि0 397नापु0 दीपक कुमार – कोतवाली कोटद्वार
म0का0 512नापु0 विमला

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!