वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार। दिनांक10.06.2021 को वादी श्री भगवान सिंह पुत्र स्व0 श्री कुंवर सिंह रावत निवासी उमरावनगर पो0 ओ0 पदमपुर मोटढाक कोटद्वार पौड़ी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दीपक कुमार पुत्र स्व0 श्री संधारा सिंह तोमर निवासी रेस कोर्स देहरादून ने उनके बेटे को वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 2,00,000/- (दो लाख रूपये) धोखाधडी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0 – 118/2021 धारा- 420 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रमोद कुमार के सुपुर्द की गयी। जनपद में हो रही ठगी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व ठगी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी तथा आम जनमानस से हो रही इस प्रकार की ठगी की रोकथाम हेतु  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया कु0 पी0 रेणुका देवी  के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमता मनीषा जोशी क्षेत्राधधिकारी कोटद्वार श्री अनिल कुमार जोशी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू श्री विजय सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा *अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त दीपक तोमर को दिनांक 26.10.2021 को आशारोडी देहरादून से गिरफ्तार  किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!