धनतेरस एवं दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस ने बनाया टैफिक प्लान

 धनतेरस एवं दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस ने बनाया टैफिक प्लान

कोटद्वार।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी के निर्देशन में आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं बाजारों में भीड़-भाड़ होने के दृष्टिगत जनपद के संवेदनशील थानों (पौड़ी, श्रीनगर एवं कोटद्वार) हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। जो दिनांक: 02.11.2021 से प्रातः 09.00 से दिनांक 04.11.2021 को सांय 16.00 बजे तक प्रभावी रहेगाः-
कोतवाली कोटद्वार का ट्रैफिक प्लान
➡️ नजीबाबाद से आने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन बालासौड़ तिराहे से देवी मन्दिर तिराहा, वेलाडाट चौराहा, डिग्री कॉलेज होते हुये बुद्धा पार्क से बद्रीनाथ मार्ग पर जायेगे।
➡️ दुगड्डा की तरफ से आने वाले हल्के वाहन सिद्धबली तिराहे से कार्बेट होटल, रतनपुर, झूलापुल होते हुये कोटद्वार बस अड्डा आयेगे एवं भारी वाहन सिद्धबली तिराहे से बुद्धा पार्क, वेलाडाट चौराहा, देवी मन्दिर से वालासौड़ होते हुये कोड़िया की तरफ जायेगे।
➡️ हल्के चौपहिया वाहन लाल बत्ती से मस्जिद तिराहा, पटेल मार्ग होते हुये पुराना आर0टी0ओ0 तिरहे से जायेगे।
➡️ चिल्लरखाल कलालघाटी की और से आने वाले वाहन जिनको दुगड्डा की और जाना है उन्हें एसजीआरआर स्कूल तिराहा, वेलाडाट चौराहा से डिग्री कॉलेज होते हुये बुद्धा पार्क से बद्रीनाथ मार्ग पर जायेगे एवं कोडिया की तरफ जाने वाले वाहन देवी मन्दिर तिराहे से बालासौड़ की तरफ जायेगे।
➡️ नजीबाबाद से आने वाली रोड़वेज की बसे कौड़िया पर ही सवारियों को उतारकर कौड़िया से ही वापस जायेगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!