दिल्लीफार्म के ग्रामीणों ने कराया शराब का ठेका बंद, 5 दिन के अंदर प्रशासन ने कार्यवाही नही करी तो करेंगे उग्र आंदोलन
![दिल्लीफार्म के ग्रामीणों ने कराया शराब का ठेका बंद, 5 दिन के अंदर प्रशासन ने कार्यवाही नही करी तो करेंगे उग्र आंदोलन](https://voiceofkotdwar.com/wp-content/uploads/2021/11/20211118_173418.jpg)
उत्तरप्रदेश। कोटद्वार से सटे उत्तरप्रदेश के गांव दिल्लीफार्म में शराब ठेका बाहर करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में जो शराब ठेके खुले हुए हैं, उसकी वजह से गांव में अशांति का माहौल बना हुआ है। गांव के प्रधान सूरज भंडारी ने बताया कि ग्रामीणों ने 5 दिन के अंदर ठेके गांव से बाहर नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने आगे बताया है कि ठेके खुलने से अपराधी किस्म के लोगो का यहाँ आना जाना लगा रहता है ।जिसे गांव की महिलाये असुक्षित महसूस समझती है जबसे यहाँ ठेका खुला है चोरी की घटनाये भी यहाँ बढ़ चुकी है और कभी भी कोई भी अप्रिय घटना गांव में घट सकती है ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तुरंत कार्यवाही की मांग है बताते चले कि इस गांव में तीन शराब ठेकों में से जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।इन ठेका के सामने स्कूल का रास्ते में खुला जहां से विद्यार्थियों का आवागमन रहता है। विद्यार्थियों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा यहां शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों व महिलाओं पर फब्तियां भी कसते हैं। वहीं, एक ठेके के पास धार्मिक स्थल भी है, जहां पर महिलाएं पूजा करने जाती हैं। इस कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।