महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ निकाली पदयात्रा रैली।
कोटद्वार। आज मंगलवार को एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट से मालवीयद्यान तक कांग्रेस उत्तराखंड के के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने देश मे बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा निकली।
जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया इस सरकार ने आम आदमी का जीवन असंभव कर दिया है महंगाई चरम पर है गैस के दाम दाल के दाम तेलों के दाम सब्जियों के दाम कोई दाम ऐसे नहीं है जो बेलगाम नहीं हो गए हैं व्यक्ति के लिए महिला के लिए पूरी गृहस्ती को चलाना असंभव हो गया है बेरोजगारी चरम पर है कोई घर ऐसा नहीं है जो बेरोजगारी के अभिशाप से संतप्त नहीं है भ्रष्टाचार निरंतर बढ़ रहा है और विकास ठप पड़ा हुआ है कोटद्वार का विकास भी ठप हो गया है कोई हिता चारी हो व्यापारी हो मजदूर हो कर्मचारियों हो चाहे किसान हो कोई भी हित हो जो समाज का नहीं है यहां तक कि पत्रकार भी इस सरकार के राज में संतप्त नहीं है परेशान नहीं है कांग्रेस ने राज्यव्यापी हल्ला बोल प्रारंभ किया है महंगाई के खिलाफ कुशासन के खिलाफ बेरोजगारी के खिलाफ उसी में आज हमने सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में यह पदयात्रा निकाली है और यह क्रम गढ़वाल और कुमाऊं निरंतर चलता रहेगा