कौड़िया में शक्ति की भक्ति से से चल रहा है अवैध सट्टे का कारोबार
कोटद्वार। शहर में पुलिस की कार्रवाई के बाद भी सट्टे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। कई मुकदमें दर्ज होने के बाद भी क्षेत्र में सट्टा बन्द नहीं हो पा रहा है। नगर निगम के कौड़िया में सैनी ढाबे के पीछे सट्टे का कारोबार कई सालों से फलफूल रहा है।लेकिन यहाँ सट्टा का कारोबार यहाँ थमने का नाम नही ले रहा है। यहाँ सट्टा कारोबारी गरीब मजदूरों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे है लेकिन वर्तमान में इन्हें अंकुश लगाने वाला कोई नही दिख रहा है । गरीब और मजदूर लोग कम पैसे से ज्यादा कमाने के चक्कर मे यहाँ सट्टा खलने आते है।लेकिन अपने घर के राशन के समान तो छोड़ो अपने घर के बर्तन भी बेचने लग जाते है लेकिन सट्टा खिलाने वाले कारोबारी इसकी कोई परवाह नही करते है जिन्हें देख के तो अब यहाँ लगता है कि इन्हें किसी का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। जिससे कौड़िया छेत्र में अवैध सट्टे का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है।