कोटद्वार विधानसभा सीट से इस बार किसको मिल रहा है जनता का प्रेम जानिये।
कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, भाजपा से रीतू भूषण खंडूरी, आम आदमी पार्टी से अरविंद वर्मा, और निर्दलीय प्रत्याशी धीरेन्द्र चौहान के बीच ही मुकाबला देखने को मिल रहा है। बात करे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी तो वह अपने आप मे ही कांग्रेस के एक दबंग नेता है वह अपने स्वभाव के लिये काफी ज्यादा सुर्ख़ियो में रहते है जो सभी कोटद्वार भलीभाती पता है।बात करे भाजपा प्रत्याशी रितु भूषण खंडूरी की तो यह पहले यमकेस्वर विधानसभा सीट से विधायक रह चूंकि है। लेकिन भाजपा के आलाकमान ने इन्हें कोटद्वार विधानसभा से ही क्यों टिकट दिया यह बात कोटद्वार कि जनता को अभी तक हजम नही हो पा रही है। बात करे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा की तो जनता के बीच मे इनका अलग प्यार है जो उनके प्रचार प्रसार में दिखता है। लेकिन कोटद्वार की जनता आम आदमी पार्टी के नाम से अपना मत अरविंद वर्मा को देंगी यह बात भी अभी शहर में कोतूहल का विषय बनी हुई है।बात करे तो निर्दलीय प्रत्याशी धीरेन्द्र चौहान की तो इन्हें भाजपा के आलाकमान ने अभी तक अपने टिकट से नही नवाज़ा गया है।जिस से नाराज़ होकर इन्होंने पहले तो नगर निगम चुनाव में अपनी धर्मपत्नी विभा चौहान को निर्दलीय चुनाव लड़ाकर सभी को अपनी वोट बैंक की ताकत दिखाई थी। और अब इस विधानसभा चुनाव में धीरेन्द्र चौहान खुद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुऐ है जो सभी को कड़ी टकर देते हुऐ दिख रहे है। और देखा जाये तो इस बार भी कोटद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह चौहान में ही कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।बात करे जनता के प्यार की तो धीरेंद्र चौहान को जनता का असीम प्रेम देखने को मिल रहा है