पुलिस एवं लॉयन्स क्लब कोटद्वार द्वारा निकाली जायेगी जनजागरुकता रेली
कोटद्वार।पुलिस एवं लॉयन्स क्लब कोटद्वार डिगनिटी द्वारा 10 अप्रैल को स्कूटर/ बाइक रेली के माध्यम से वर्तमान में बढ रहे ड्रग्स, साइबर क्राइम एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में जनजागरुकता रेली निकाली जायेगी जिसमे महिला व पुरुष की अलग-अलग कैटेगिरी का आयोजन किया जायेगा। जिसके पुरुस्कार इस प्रकार है।
प्रथम पुरस्कार रु0 11,000/, द्वितीय पुरुस्कार रु0 5100/- एवं तृतीय पुरुस्कार रु0 2100/- रखा गया है।
रेली में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों रेजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 08.04.2022 तक है।