भाजपा नेता ने जमीन का रास्ता रोका, सरकार होने की दिखाई धौंस विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
कोटद्वार।कोतवाली कोटद्वार में एक जमीनी विवाद का मामला सामना आया है जिसमें पीड़ित परिवार अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस से लिखित शिकायत की जिसमे भाजपा के एक नेता ने एक परिवार का खेतों में आने जाने का रास्ता रोक दिया है जिसमें गेहूं की फसल काट कर रखी हुई है रास्ता न मिलने के कारण आज फसल खराब होने की कगार पर है जब प्रॉपर्टी का काम कर रहे भाजपा नेता से रास्ता मांगा गया उक्त नेता सरकार की धौंस देकर पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी देने लगा ।पीड़ित हिमांशु रावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलवर सिंह रावत ग्राम निवासी नीबूचौड़ की ज़मीन में आजकल गेंहू काटे जा रहे है और वह अपने खेत में रास्ता निकाल रहे थे जिसका काम भाजपा नेता वीरेंद्र रावत उसन काम बंद करवाने के साथ उनकी फसल भी नही काटने दे रहा है और साथ वह अपने साथियों के साथ उन्हें डरा धमका कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है जिस पर पीडित परिवार ने आज कोतवाली में आकर अपनी तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है