हरेलापर्व पर प्रधानाचार्य सहित पूरे विद्यालय परिवार ने किया वृक्षारोपण
कोटद्वार। उत्तराखण्ड का लोकपर्व एवं पर्यावरण को समर्पित हरेला के शुभ अवसर पर प० इ० का ० तिलखोली विकास खण्ड पोखड़ा में वृद्ध रूप सें वृक्षारोपण किया गया,जिसमे जामुन, अमरूद, आम, नारंगी, अवला, नाशपाती, आडु जैसे लगभग 20 फलदार तथा 40 पुष्पदार पौधा का रोपण किया गया प्रधानाचार्य महिपाल सिंह ने पुरे विद्यालय परिवार को ओर से पर्यावरण के संरक्षण की सामूहिक जिम्मेदारी लेने का प्रण किया, उन्होंने सांस्कृतिक धरोहर एवं उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेलपर्व की सबको हार्दिक शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि हरेला पर्व हरियाली, पर्यावरण एवं सायन्ता का प्रतीक है, और हमें बढ़ चढ़कर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि आने वाली अधिक पीढ़ी को एक हरा-भरा उत्तराखण्ड मिल सकें, साथ हीकहा कि हरेला पर्व मात्र एक दिन का उत्सव नही है इसे हमे पूरे वर्ष भर मिलकर मनाने का प्रण लेना चाहिए जिससे पर्यावरण सुरक्षित तो हम सुरक्षित !
इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता कपिल अग्रवाल, सुभाष धनसेला, डा० कविता गुसाई, सुनील नेगी, सुरेश प्रसाद, श्रीमती शक्ति देवी, पंकज रावत, नरेन्द्र सिंह, कुलदीप नेगी, श्रीमती प्रीति, नफीस अहमद ए०पी०द्विवेदी, विकास रावत, श्रीमती संगीता सहित कई बच्चे मौजूद रहे।