6000 रूपए के साथ बाल अपचारी गिरफ्तार
कोटद्वार। पुलिस द्वारा एक बाल अपचारी को 60,000 रुपये के साथ बस अड्डा कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लोकमणी डोबरियाल पुत्र स्व0 केशवानन्द डोबरियाल, निवासी शिवपुर (नियर वैकअप केफे) कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पोस्ट ऑफिस रेलवे स्टेशन में आर0डी0 जमा करते समय उनके थैले से रू0 1,46,000/- (एक लाख छियालीस हजार रूपये) चोरी कर ली है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0 217/2022, धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा CCTV फुटेज व अथक प्रयास से अभियुक्त बाल अपचारी को मय रू0 60,000/- के साथ बस अड्डा कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने मोगली सिसोदिया पुत्र मुकेश सिसोदिया निवासी ग्रा० गुलुखेड़ी थाना- बोड़ा जिला – राजगढ मध्यप्रदेश के साथ मिलकर उक्त 1,46,000/- रूपये की चोरी की थी। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत है। जांच दल में व0उ0नि0 जगमोहन सिंह रमोला, उ0नि0 कैलाश चन्द्र सेमवाल, म0उ0नि0 दीपा मल्ल, कानि0 01 हेमन्त कुमार , कानि0 नापु० सुनील मलिक, कानि0 266 नापु० शशिकान्त त्यागी, कानि0 440 नापु० अमरजीत सिंह, नापु० श्रीयंका आदि मौजूद थे।