लायंस क्लब डायनामिक ने मनाया अधिष्ठापन समारोह, पदाधिकारियों व नये सदस्यों को दिलाई शपथ
कोटद्वार। लायंस क्लब डायनामिक ने अपना अधिष्ठापन समारोह एक स्थानिय होटल में सम्पन कराया जिसमे एमपी जेएफ लॉयन, विनय मित्तल एलसी आईएफ एरिया प्रेसिडेंट, मुख्य अतिथि लायन रजनीश गोयल, क्लब के वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ए के मित्तल, एवं डिस्ट्रिक्ट क्लब ट्रेजरार लॉयन आशुतोष जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में लायन विनय मित्तल द्वारा नए मेंबर श्रीमती चंदोला दी को शपथ ग्रहण करवाई थी। साथ ही बोर्ड डायरेक्टर एवं बोर्ड सदस्यों को भी लॉयनीज्म के उद्देश्य एवं सेवा कार्य हेतु शपथ दिलवाई गई। क्लब मैं नये मेंबर हैतू क्लब सदस्यों की पत्नीयो को भी सदस्य बनवाया गया। इस अवसर पर नए बोर्ड हेतु अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, सचिव पद पर डॉक्टर अनिल मोहन एवं कोषाध्यक्ष हेतु श्री राकेश ऐरन जी को सेवा कार्य हेतु शपथ दिलवाई गई। डिस्ट्रिक्ट 321 c1 कोटद्वार डायनामिक क्लब द्वारा वर्षों से सामाजिक कार्य एवं सेवा कार्य किए जा रहे हैं कोरोना के समय क्लब द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं दवाइयां उपलब्ध करवाई गई क्लब द्वारा निर्धन बच्चों को किताबें ड्रेस जूते आदि उपलब्ध करवाए जाते रहे हैं।
इस मौके पर अध्यक्ष श्री विवेक कुमार अग्रवाल द्वारा इन सेवा कार्यों को निरंतरता प्रदान करने की व ब्लड डोनेशन कैंप एवं स्वास्थ्य कैंप लगाने की बात कही गई। अंत में राष्ट्रगान के साथ अधिष्ठापन समारोह का समापन किया गया।