वी -मार्ट ने कपड़ो की गुणवक्ता में बताया अपने आप को सर्वश्रेष्ठ, कोटद्वार में भी खोला नया स्टोर
कोटद्वार। वी- मार्ट ने पूरे भारत मे 200 से ज्यादा शहरों में स्टोर खोले है जिसमे वी- मार्ट ने कोटद्वार शहर के देवीमन्दिर में अपना नया स्टोर खोला है।
वी – मार्ट की प्रचारक साक्षी दुबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार वी -मार्ट पूरे देश 200 से ज्यादा शहरों में और 20 स्टेट में वी मार्ट के स्टोर खुले जिसमे ग्रोसरी और फैशन में उच्चतम क्वालिटी के कपड़े है जिसके रेट बहुत ही कम रखे गये है और कोटद्वार में जो नया वी मार्ट खुला है उसमें सिर्फ फ़ैशन के तौर में बच्चे, लड़कियों,महिलाओं, लड़के, पुरषों के कपड़े है जो कि विशेष छूट के साथ कोटद्वार की जनता के लिये यहाँ नई सौगात दी है।