प्रशासनिक भवन को बनाने हेतु विधायक ऋतु खंडूरी को ज्ञापन देकर किया निवेदन
कोटद्वार। आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज के एक कार्यक्रम में विधायक ऋतु खंडूरी को प्रशासनिक भवन को बनाने हेतु अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने ज्ञापन दिया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कालेज का प्रशासनिक भवन, जिसमें कार्यालय सहित रिकार्ड रूम बहुत ही जर्जर स्थिति में है तथा यह भवन अंग्रेजों के जमाने याने 75-80 वर्ष पुराना है। भवन के ऊपर टीन शेड लगी है तथा जो गल गई तथा वर्षा ऋतु में पानी भवन के अन्दर प्रवेश कर जाता है जिससे पुराने रिकार्डों को बचाने में काफी कठिनाई होती है तथा फर्श, प्लास्टर दिवालों की भी हालत खराब है। शहर का एवं जनपद का मुख्य विद्यालय होने के कारण जिले की बोर्ड की परीक्षाओं की समस्त कार्यावाही जैसे मूल्यांकन केन्द्र, संकलन केन्द्र परीक्षा पेपर एवं कॉपी वितरण केन्द्र, अनेकों प्रतियोगिता परीक्षाओं का केन्द्र भी यही विद्यालय है। बोर्ड परीक्षाओं के पेपर एवं अन्य गोपनीय पत्रावली रखने में काफी कठिनाई महसूस होती है। जिससे कभी भी अत्याधिक वर्षा एवं छोटा सा भूकम्प आने से यह गिर सकता है।
साथ ही उन्होंने विधायक को अवगत कराया कि वर्ष 2016, 2017 से इस विषय पर बराबर तत्कालीन कोटद्वार विधायकों, मा0 मुख्यमंत्रियों को पत्राचार किया जा रहा है, परन्तु उपरोक्त समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया, जबकि पी0डब्ल्यू0 डी0 विभाग दुगड्डा से इस विषय पर नाप जोख करके अग्रिम काँवाही हेतु शासन को भेजा जा चुका है।