गोलू की दुल्हनिया हुई परेशान पुलिस ने किया समाधान, धनंजय पंत ने जीता परेशान दम्पति का दिल
गुमखाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को आमजन की सहायता एवं Victim Oriented Policing के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिस पर चेक पोस्ट गुमखाल पर शिवम नेगी उर्फ (गोलू) निवासी-मानपुर सूचना दी कि वह अपनी पत्नी के साथ एक विवाह समारोह में अपने ससुराल जयहरीखाल जा रहे थे। जब वे एक वाहन में बैठकर कोटद्वार से चलकर गुमखाल पर उतरे परन्तु जिस वाहन से वे आए उसमें उनका एक पर्स जिसमें विवाह सम्बन्धी सामान, ₹10000 तथा एक फोन छूट गया है। जिस कारण दोनों पति पत्नी बहुत परेशान नजर आ रहे थे| जिस पर गुमखाल चैक पोस्ट में नियुक्त आरक्षी धनंजय पंत एवं होमगार्ड पीताम्बर द्वारा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज चैक कर सम्भावित स्थानों गुमखाल से सतपुली जाने वाले वाहनों का नम्बर ट्रेस कर सम्बन्धित वाहन चालकों से वार्ता की गयी तो एक वाहन चालक द्वारा बताया गया कि एक बैग उनके वाहन में छूटा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक से उक्त बैग को सतपुली से गुमखाल आने वाले किसी वाहन से सकुशल गुमखाल चेक पोस्ट पहुंचाने का आग्रह किया गया। वाहन चालक द्वारा बैग गुमखाल चेक पोस्ट पहुँचाने पर उक्त बैग को श्री शिवम नेगी निवासी उपरोक्त के सकुशल सुपुर्द किया गया।