वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की एक अच्छी पहल, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिये उठाये कदम
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिन बच्चों का “ऑपरेशन मुक्ति” के द्वारा स्कूलों में दाखिला कराया गया है उन बच्चों का उनके स्कूल और घर जाकर भौतिक सत्यापन किया जाए कि बच्चे स्कूल आ रहे है तो उनको स्कूल की पढ़ाई संबंधी आवश्यकता कोई दिक्कत या परेशानी तो उसे समझकर खुद के द्वारा या सरकारी योजनाओं के द्वारा या कोई आम जनता का व्यक्ति जो खुद ही अपनी इच्छा से मदद कर सकता हो मदद की जाए ।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल व क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली के निकट निर्देशन में तथा एएचटीयू प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक कृपाल सिंह व हमराह कांस्टेबल 168 मुकेश कुमार के द्वारा रा0उ0प्रा0वि0 (बालक) नगर क्षेत्र कोटद्वार में पूर्व में स्कूल में दाखिला कराए गए 04 बालकों से मुलाकात की गई तथा स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर से रिपोर्ट कार्ड के संबंध में जानकारी हासिल की गई तो स्कूल स्टाफ ने बताया कि बच्चे स्कूल लगातार आ रहे है और हम उत्तराखंड पौड़ी पुलिस का आभार व्यक्त करते है कि आपने स्कूल ना आने वाले और ड्रॉप आउट बच्चों का स्कूल में दाखिला कराकर हम टीचरों की परेशानी काफी कुछ हल कर दी।
दाखिला कराए गए बच्चों को स्थानीय जनता के व्यक्ति श्री अजय वर्मा जी के द्वारा ऑपरेशन मुक्ति टीम पौड़ी के आग्रह पर सहज ही बच्चों को स्कूल की पढ़ाई संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गोद लिया गया और साथ ही बच्चों को स्कूली जर्सी,जूते, बेल्ड, टाई आदि दुकान से दिलाई गई।
पौड़ी टीम के द्वारा बच्चों को किसी अपराधिक घटना होने की संभावना पर 112 नंबर पुलिस को डायल करने के लिए जानकारी दी गई।
बालक अपने आवश्यकताओं की वस्तु पाकर बहुत खुश हुए।