नए साल की शुरुआत एसएसपी का अपराधियों पर प्रहार, गुंडा एक्ट में की 4 अपराधियों पर कार्यवाही
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम बाबत गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है । इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
गुंडा एक्ट की कार्यवाही में
अभियुक्तगण । -करनैल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी झूला बस्ती गाडीघाट कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल 2- नदीम उर्फ बच्चा पुत्र मौ0 बल्लन निवासीलकडी पडाव थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल 3- राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 नरेश कुमार निवासी प्रजापति नगर गाडीघाट थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल 4- उत्तम सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी झण्डीचौड पूर्वी थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल के आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अधि0 व चोरी (भादवि / अधिनियम) के अपराधों में अपने दैनिक खर्चों की पूर्ति व आर्थिक लाभ हेतु संलिप्त थे जिनके विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी ।