प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने की परिवहन मंत्री से मुलाकात
देहरादून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चन्दन रामदास से मुलाकात कर कण्वनगरी कोटद्वार में रोडवेज़ बस अड्डे को आई. एस. बी. टी. की तर्ज पर मॉर्डन बस अड्डे के रूप में विकसित करने के संबंध में अपनी बात रखी व एक मांग पत्र भी कैंथोला ने परिवहन मंत्री को दिया जिसमें यह अवगत कराते हुए बताया कि कोटद्वार कण्वनगरी उत्तराखंड प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी के रूप में जानी व पहचानी जाती है , इस शहर से गढ़वाल के क्षेत्रों में प्रवेश किया जाता है, जिस कारण यह शहर गढ़वाल का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है, साथ ही कोटद्वार जहां चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत का जन्म हुआ व जहां तपस्वी कण्व ऋषि जैसे महातप्सवी ने विश्वविद्यालय की स्थापना की हो,जिस शहर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध धाम सिद्धबली धाम स्थित है,उस शहर में परिवहन विभाग द्वारा सुसज्जित सुविकिसित बस अड्डा या बस पोर्ट का निर्माण करना अति महत्वपूर्ण हो जाता है ,कैंथोला ने चन्दन राम दास को यह भी अवगत कराया कि कोटद्वार शहर के नज़दीक बड़ा पर्यटन केंद्र लैंसडौन शहर भी स्थापित है, जहां पर सेना के गढ़वाल रायफल का सेंटर भी स्थापित है, कोटद्वार से गढ़वाल के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिये यात्रीगण बड़ी संख्या में बसों से यात्रा करते हैं एवं गढ़वाल रायफ़ल के सैनिक देश भर की छावनियों में व देश की सीमाओ तक पहुँचने के लिये कोटद्वार के रास्ते ही बसों से यात्रा करते है, किंतु कोटद्वार में उन्हें बस अड्डे में आधुनिक सुविधाएँ न होने के कारण उनको बहुत सारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है ,
कैंथोला ने अपने मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया कि आपके संज्ञान में लाना है कि कोटद्वार के परिवहन विभाग के डिपो या बस अड्डे में विभाग की कार्यशाला भी संचालित की जाती है, जिस कारण इस डिपो के बाहर सड़क से परिवहन विभाग की बसों का संचालन किया जाता है, जिस कारण स्थानीय जनता को प्रतिदिन जाम से दो चार होना पड़ता है, कई बार ऐसा देखा जाता यात्रियों को बरसात , गर्मी व ठंड के मौसम में सड़को पर खड़े होकर बसों का इंतज़ार सड़कों पर खड़े होकर करना पड़ता है जिसमे महिला व छोटे बच्चे भी शामिल होते है, यहाँ पर शौचालय व अन्य असुविधाओ का भी सामना यात्रियों को करना पड़ता है, कैंथोला ने मांगपत्र में यह भी मांग की है कि कोटद्वार मे आईएसबीटी की तर्ज़ पर कोटद्वार डिपो में स्थापित बस अड्डे का पुनर्निर्माण कराया जाय व वहाँ संचालित कार्यशाला को अन्यत्र शिफ्ट किया जाये, ताकि बस अड्डे के अंदर से ही बसों को संचालित किया जा सके, जिससे कोटद्वार की जनता को जाम से निजात मिलेगी व कोटद्वार से बाहर जाने वाले यात्रियों एवम् पर्यटकों को आधुनिक बस अड्डे का लाभ भी मिलेगा, व इस बस अड्डे ने निर्माण से कोटद्वार की जनता की वर्षो पुरानी मांग भी पूरी होगी।