नाबालिग का पीछा कर गलत हरकत करने वाले दो युवक थे फरार पुलिस ने किया 3 घण्टे में गिरफ्तार, ssp पौड़ी का साफ संदेश अपराधी जायेगा जेल
कोटद्वार। बीती 5 मई को एक स्थानीय निवासी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि गुरूमीत एवं उसके साथी ने उनकी नाबालिग बच्ची का पीछा कर गलत हरकत करते हुये उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है।
रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-99/2023, धारा-376 (डी)/354 (डी)/504 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम गुरूमीत आदि पंजीकृत किया गया।
मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिये आदेशित किया गया। जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ठोस सार्थक प्रयास कर सुरागरसी-पतारसी आदि के माध्यम से अभियुक्त गुरूमीत एवं सईद अहमद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।