गोलीकांड में शामिल शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 504,506, 307 धाराओं में मुकदमा दर्ज
कोटद्वार। आज कोतवाली में शक्ति तड़ियाल निवासी- ग्राम तड़ियाल चौक शिब्बूनगर द्वारा थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी। कि अभिषेक कठैत निवासी- सिमलचौड द्वारा उनके साथ गाली गलौच करना व जान से मारने की धमकी देना व जान से मारने की नियत से देशी कट्टे से वादी पर फायर करने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की । तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 -129/24 धारा-504/506/307 भादवि पंजीकृत किया गया ।
अपराध की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस द्वारा अभियोग के सफल निस्तारण के लिये टीमें गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।
जिसमें गठित टीम द्वारा अभियुक्त अभिषेक कठैत पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह,निवासी- फ्लैट न0 – 502 स्काई हिल डवलप सोसाइटी सिम्बलचौड, निकट आरटीओ रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त पिस्टल को मय कारतूस के बरामद किया गया । अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त दुर्गापुरी घमण्डपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान का अनुज्ञापी है । अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना हाजा कई मुकदमे पंजीकृत हैं।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अभिषेक कठैत –
मु0अ0सं0 101/15 धारा-60 ex. act
मु0अ0सं0 150/16 धारा-60 ex. Act
मु0अ0सं0 236/16 धारा-504/506 भादवि
मु0अ0सं0 94/17 धारा-60 ex. Act
मु0अ0सं0 99/17 धारा-3/4 गुण्डा अधि0
मु0अ0सं0 173/17 धारा-60 ex. Act
मु0अ0सं0 129/24 धारा- 504/506/307 भादवि
बरामदा माल
1-देशी पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतूस,
2- दो खोखा कारतूस व एक बुलेट