अंजलि बिष्ट का हुनर काबिले तारीफ, उत्तराखण्ड की संस्कृति से लेकर कई मनमोहक चीजों पर करती है गजब की चित्रकारी
कोटद्वार। कोटद्वार की अंजलि बिष्ट के हुनर की जमकर तारीफ हो रही है। वे कैनवास, कागज, कपड़े , दीवारों और कई चीजों में अपनी गजब की चित्रकारी करती रहती है।
अंजलि बिष्ट लोगों की मांग के अनुसार पेंटिंग बनाकर देती हैं। लेकिन अभी तक उन्हें वह मुकाम नही मिला जिसकी वो हकदार है।
कैनवास, कागज, कपड़े आदि पर पेंटिंग तो देखी होंगी लेकिन आपने दीवारों पर उत्तराखण्ड की संस्कृति से लेकर हमारे कई तरह की चित्रों का संग्रह इनकी क्लाकृति में देखा जाता है।
अभी अंजलि बिष्ट से पूरी बातचीत कर हम उन्हीं की पूरी प्रतिभा से हम सभी पाठकों से रूबरू जरूर करवाएंगे।