सड़क निर्माण के लिए खोदी सड़क बन गया तालाब, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के कार्यालय को जानें वाली रोड़ की हालत बहुत खराब

 सड़क निर्माण के लिए खोदी सड़क बन गया तालाब, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के कार्यालय को जानें वाली  रोड़ की हालत बहुत खराब

कोटद्वार। नगर के मालगोदाम रोड में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा आमजन और व्यापारीयों को भुगतना पड़ रहा है। विभाग ने सड़क निर्माण के लिए सड़क तो खोदी पर उसे दुबारा बनाना सायद भूल गए है यहां पर खोदी सड़क ने अब तालाब का रूप ले लिया है। और यहां पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कार्यालय भी है।


बताते चले कि मालगोदाम रोड पर कुछ दिनों सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। और आगे मोड़ की सड़क का काम अभी रहना बाकी रह गया है। यहां के लोगो ने जनप्रतिनिधि से लेकर लोक निर्माण के अधिकारियों तक गुहार लगाई है।

तब जाकर इस रोड़ में काम शुरु हुआ लेकिन हफ्ते बीत गए विभाग ने कुछ सड़क तो खोदी लेकीन अभी तक पूरी सड़क न तो खोदी न ही इसे दुबारा बनाने की रुची दिखाई है। यहां पर अब टूटी सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है जो कि अब लोगों के लिऐ बड़ी मुसीबत बनते जा रहा लेकिन अधिकारियों सुनने को तैयार नही है। लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां गडढ़ों में पानी भर जाता है, जिससे मक्खी, मच्छर उत्पन होते हैं और कई बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। साथ ही दुर्घटना होने का भी अंदेशा रहता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!