सार्वजनिक स्थान पर कूड़े डालने पर लगा 5 हजार का जुर्माना, नगर आयुक्त ने काटे चालान : देखे वीडियो
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार द्वारा जहाँ एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोटद्वार शह बीबीसीर को गारबेज फ्री सिटी बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं कि जगह-जगह पर गंदगी के ढेर न लगने पायें जिसके लिए निगम के द्वारा डोर टू डोर वाहन कूड़ा संग्रह करने के लिए घर-घर भेजे जाते हैं। साथ ही बाजार क्षेत्र में सुबह व श्याम में डोर टू डोर वाहनों को चलाया जा रहा है। ताकि कूड़े का संग्रहण प्राथमिक स्तर पर ही कर लिया जाए ताकि शहर की आबो-हवा स्वच्छ रहे। लेकिन उसके पश्चात भी कई असामाजिक व्यक्तियों के द्वारा प्रतिबन्धित व खुले स्थलों पर कूड़ा फैंका जा रहा है।
ऐसे व्यक्तियों पर निगम द्वारा कठोर कार्यवाही भी की जा रही है। जिसके क्रम में नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा रात्रि के समय में नगर निगम की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमें गोखले मार्ग पर ग्यास राम द्वारा गन्ने की खोई डालते वक्त तथा देवी रोड पर मिठास होटल के द्वारा कूडा डालने पर पकड़े जाने पर निगम द्वारा कठोर कार्यवाही की गयी। जिसमें नियमों का उल्लंघन करने पर दण्ड स्वरूप 5 हजार का जुर्माना वसूल किया गया। नगर आयुक्त ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि कोई भी नागरिक सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न डाले सभी नगर निगम के डोर टू डोर वाहन में ही कूड़ा डाले। साथ ही सभी नागरिक शहर में स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग करें।