नगर निगम ने किया प्लास्टिक बैंक व आरआरआर सेन्टर का निर्माण

 नगर निगम ने किया प्लास्टिक बैंक व आरआरआर सेन्टर का निर्माण

कोटद्वार। भारत सरकार के मिशन लाइफ के अन्तर्गत (Life style for Enviorment) नगर निगम कोटद्वार के मालवीय उद्यान में प्लास्टिक बैंक एवं RRR सेन्टर का निर्माण किया गया है। जिसका उदघाटन नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के द्वारा किया गया है। इस सेंटर को बनाने में 1380 प्लास्टिक बोतल में 103500 प्लास्टिक रेपर और 1035 किलो इनर्ट वेस्ट का उपयोग किया गया है।
बताते चले कि RRR सेन्टर एक मंत्रा है जिससे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है, जिसे हर एक व्यक्ति द्वारा अमल में लाया जाना है। जैसे कि हर एक व्यक्ति को दिन प्रति दिन कोशिश करनी है कि कम से कम कूड़े का उत्पादन करें। उत्पादित कूड़े को पुनः उपयोग करें और अन्य शेष कूड़े को पुर्नचकण करें। इस पहल का सीधा असर Sustainable Development Goals (SDG) के 07 Indicators पर होगा।
साथ ही सभी स्कूलों, बैंकों, कार्यालयों तथा हर एक व्यक्ति से निवेदन किया है कि अपने घरों एवं अन्य परिसरों से निकलने वाले कपड़े, खिलौने, कागज, किताबे, इको ब्रिक, प्लास्टिक वेस्ट, इलेक्ट्रोनिक वेस्ट तथा थर्माकोल को उपयोग के बाद उसके पुनः उपयोग एवं रिसाइक्लिंग हेतु प्लास्टिक बैंक एवं RRR सेन्टर में जमा करें और अपने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!