पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतन्त्रता दिवस

 पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतन्त्रता दिवस

पौड़ी । जिले की पुलिस द्वारा 15 अगस्त को 78 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर लोकेश्वर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन पौड़ी में सम्मान पूर्वक राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया गया।


इस अवसर पर उनके द्वारा स्वतन्त्रता दिलाने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले शहीदों को याद करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने में सभी लोगों को अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।

साथ ही उपस्थित सभी अधिकारी/कर्म0 गणों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुये समाज में सामंजस्य, सम्प्रभुत्व व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु भी प्रेरित किया गया।

स्वतन्त्रता दिवस के इस अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस प्रशासन का सहयोग कर गुड समेरिटन की भूमिका निभाने वाले तीन व्यक्तियों व सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन के अच्छे कार्यों को प्रसारित करने वाले व भ्रामक व झूठी खबरों का खण्डन कर सहयोग करने वाले दो डिजिटल वॉलिन्टियर को मंत्री धन सिंह रावत व पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला द्वारा ध्वजरोहण किया गया।

व समस्त थाना/चौकी /फायर स्टेशन के प्रभारियों के द्वारा अपने अपने थाना/चौकी/फायर स्टेशन में स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहरा कर सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाईयां दी गयी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!