नगर आयुक्त ने चलाया जनजागरूकता अभियान

 नगर आयुक्त ने चलाया जनजागरूकता अभियान

कोटद्वार। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के नेतृत्व में डेंगू सीजन में नगर निगम की टीम ने काशीरामपुर गाडीधाट, लकडीपडात का निरीक्षण किया गया। साथ ही क्षेत्र के निवासियों को डेंगू से निपटने व रोकथाम के लिये जानकारी भी दी गयी ।


नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने लोगों को बतया कि बरसात का पानी घरों व बाहर जमा न होने दिया जाये, घरों के कूलर, गमले में पानी जमा न हो, पानी की टंकी को ढक्कर रखना। ताकि डेंगू का लार्वा न पनपने पायें। साथ ही निगम की टीम द्वारा विभिन्न गलियों में स्प्रे मशीन द्वारा एन्टीलार्वा का छिड़काव भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान 1.8… स्थानों पर गमलों में जमे पानी में डेंगू का लार्वा पाया गया। जिनके घर में डेंगू का लार्वा पाया गया उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। जिसे तत्काल एन्टीलार्वा का स्प्रे कर नष्ट कर दिया गया। लोगों से अपील की गयी की वे अपने चारों तरफ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान नगर निगम से सहायक नगर आयुक्त चन्द्रशेखर शर्मा, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, पर्यावरण पर्यवेक्षक महेन्द्र, विनोद आदि शामिल रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!