पुलिस ने 70.5 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवक को किया गिरफ़्तार, नशा तस्कर बंटी अभी भी फरार
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत रात्रि में चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करों मोनिश व उमेश कुमार को 70.5 ग्राम अवैध चरस के साथ BEL रोड से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में दोनें अभियुक्तों के विरूद्द मु0अ0सं0-281/24,धारा- 8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उक्त दोनों अभियुक्तों मोनिश व उमेश कुमार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तो वही और स्मैक का सौदागर बंटी अभी तक पुलिस की आँखों में धूल झोंकर अभी भी फरार चल रहा है जिसपर पुलिस और सीआईयू टीम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे है।