अवैध चाकू लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने अवैध चाकू लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्रान्तर्गत पनियाला नाला पुल के पास से एक व्यक्ति शजादा निवासी- अमन विहार नई दिल्ली को एक अदद अवैध चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
जिस पर कोतवाली कोटद्वार में अभियुक्त शजादा के विरूद्ध मु0अ0सं0- 304/24,धारा-04/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।