विद्यानसभा यामकेश्वर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार पति – पत्नी सहित बेटे की मौत, सतपुली पुलिस व sdrf की टीम ने शवो को निकाला
पौड़ी। विधानसभा यामकेश्वर में दर्दनाक हादसा हुआ है बेकाबू होकर खाई में गिरी कार पति-पत्नी सहित बेटे लोगों की मौत हो गयी है।
सतपुली थानाअध्यक्ष दीपक तीवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंडा – व्यासघाट मोटर करीब 11.30 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
इस हादसे में पति-पत्नी समेत उनके बेटे की मौत है पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान सोहन सिंह नेगी (57), उनकी पत्नी चंपा देवी (59) और उनका पुत्र गौरव नेगी (26) के रूप में हुई है पुलिस ने sdrf की मदद से गहरी खायी से 3 के शवों को निकालकर पोस्टमाट्रर्म के लिए ऐम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भेज दिया है। बताते चले की यह परिवार दिल्ली से पूजा में अपने गांव कौड़ा आ रहे थे