सुशासन सप्ताह वीर बाला दिवस के तहत किया गोदभाराई का कार्यक्रम
कोटद्वार। सुशासन सप्ताह वीर बाला दिवस महिला बाल विकास विभाग दुगड़ा की आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा हुल्दुखाता मल्ला वार्ड न० 33 में समस्त क्षेत्रिय आंगनवाडी कार्यकर्तीयों के द्वारा शानदार गोदभराई कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि काग्रेस युवा नेता पूर्ण प्रदेश महामंत्री यूथ कांग्रेस रूपेंद्र सिंह नेगी व विशिष्ठ अतिथि गौरव रावत का स्वागत किया गया इसके उपरान्त दो लाभार्थी पुष्पा देवी और जौनी देवी की गोदभराई का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा ‘पोषण सामाग्री’ भेंट किया गया। इस मौके पर कई आंगनवाडी केन्द्र की कार्यककर्ता मीनाक्षी नैथानी, पुनीता कुकरेती, चरिता देवी,अनामिका नेगी, अनुसूया अ सवाल, रिकी देनी, सुमिता देवी व रेनूका देनी अन्य कार्यकतीयों ने कार्यक्रम में सहयोग किया मुख्य अतिथियों के साथ अनिल नेगी व की मनोज रावत मौजूद रहे।