ग्रह क्लेश के चलते गहरी खायी में महिला ने लगायी छलांग, पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला : देखें विडिओ
गुमखाल। पौड़ी जनपद के ग्राम शीला थाना लैंसडाउन की रहने वाली उम्र 40 वर्षीय सुषमा देवी पत्नी हरीश लाल एक ने ग्रह क्लेश के चलते गुमखाल बाजार से पहले।
गहरी खाई में छलांग मार दी गई थी, जो बीच में झाड़ियों में फंस गई जिसका चौकी पुलिस गुमखाल द्वारा सफलता पूर्व रेस्क्यू किया गया महिला को ज्यादा गंभीर चोट नहीं है आयी है जिसे उपचार हेतु सरकारी अस्पताल जयहरीखाल ले जाया गया है।