9 लाख रू0 कीमत की 28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 9 लाख रू0 कीमत की 28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बीते वर्ष भी पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी थी इस नव वर्ष 2025 को भी पौड़ी पुलिस का नशा तस्करो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दौर बादस्तूर जारी रहने की पूर्ण सम्भावना है जिसकी झलक नव वर्ष के प्रथम दिवस को ही दिख गई है।


जिसमे 1 जनवरी को अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गढवाल फर्नीचर दुकान की गली के पास से 28 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर अभियुक्त अनिल कुमार,निवासी-अम्बाला, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में धारा- 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस टीम में।
1.प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार
2. प्रभारी सीआईयू कमलेश शर्मा
3.व0उ0नि0 उमेश कुमार,कोतवाली कोटद्वार
4. उ0नि0 राजा राम डोभाल, कोतवाली कोटद्वार
4- अपर उ0नि0 सुशील कुमार (सी0आई0यू0 कोटद्वार)
5- हे0का0 108 उत्तम सिंह चौहान (सी0आई0यू0 कोटद्वार)शामिल थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!