युवा कांग्रेस नेता विजय रावत को किया 6 साल के लिये निष्काषित
कोटद्वार। उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष करन माहरा ने युवा कांग्रेस नेता विजय रावत को 6 साल के लिये निष्काषित कर दिया है। बताते चले की नगर निकाय चुनाव 2025 के दौरान उनके द्वारा इलेक्ट्रोनिक/प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही।
बयानबाजी एवं पार्टी विरोधी गतिविधियां व अनर्गल बयानबाजी एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों से पार्टी संगठन की छबि धूमिल की वजह से हुई है। उसी के चलते पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस संविधान की धारा 19 (च) (4) के अन्तर्गत उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से छः वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।