अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन व हरिद्वार वैश्य समाज द्वारा आगामी 8 फ़रवरी को होगा श्री खाटू श्याम लीला का आयोजन
कोटद्वार। अखिल भारतीय वैश्य महासगंठन के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया।
साथ ही बैठक मे हरिद्वार वैश्य समाज द्वारा आयोजित आगामी 8 फरवरी को उत्तराखण्ड, हरिद्वार में पहली बार श्री खाटू श्याम लीला का आयोजन श्री प्रेमनगर आश्रम के गोवर्धन हाल में होने जा रहा है, जिसमे कोटद्वार से अखिल भारतीय वैश्य संगठन के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहेंगे।
अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के महासचिव रामप्रसाद्ध जिन्दल ने बताया कि खाटू श्याम लीला में मुंबई से 35 सिने आर्टिस्ट खाटू श्याम लीला का मंचन करेंगे।
व महाभारत फेम ऋषभ शुक्ला श्री कृष्ण का रोल निभायेगे साथ ही कलकत्ता की पूनम द्वारा रंग मंच की कलाकार खाडू श्याम की माता मोरवी का किरदार निभाएगी ।