डॉ0 पर लगाया किडनी ख़राब करने का आरोप, पुलिस से की शिकायत: देखें वीडियो
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड न0 13 के मीट मार्केट स्थित एक डॉ0 पर एक महिला ने अपने पति की दोनों किडनी ख़राब कर देने का आरोप लगाया है।
शहर के प्रजापती नगर निवासी छाया देवी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने पति का इलाज डॉ विश्वास मीट मार्केट आमपड़ाव से 2020 में पाइल्स का इलाज कराया था लेकिन इलाज ठीक प्रकार से न होनें के कारण उन्होंने इलाज करने के बजाय कही और ले जाने को कहा जहाँ मरीज़ को उपचार के लिये जॉलीग्रांट ले गये जहाँ मरीज़ का इन्फेक्शन का इलाज कराया गया।
.
लेकिन इलाज ठीक न होनें के कारण उनके पति की दोनों किडनी ख़राब हो गयी। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है