35वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस ने चलाया जनजागरूकता अभियान

कोटद्वार। 35वें सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल निर्देशन में शहर के नजीबाबाद चौक/झंडा चौक मे जूनियर ट्रैफिक वॉलिंटियर व ट्रैफिक वॉलिंटियर द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों से रूबरू कराते हुए पम्पलेट वितरित किये गए।
यातायात पुलिस की उपस्थिति में जेब्रा क्रॉसिंग ,स्टॉप लाइन ,रेड लाइट सिगनल आदि के बारे में भली भांति जानकारी दी गयी नगर क्षेत्र में श्रद्धालुओं व वाहनों के अत्यधिक आवागमन को देखते हुए समय-समय पर इन वॉलिंटियर छात्रों की मदद ली जाएगी ताकि शहर में यातायात व्यवस्था मे सहयोग हो सके।
निरीक्षक यातायात द्वारा अपने संबोधन में इन वॉलिंटियरस को ट्रैफिक संचालन के दौरान पुलिस अधिकारी के निर्देशानुसार यात्री व जनता से मधुर व्यवहार रखते हुए ट्रैफिक संचालन करने के बारे में अवगत कराया गया ।
उक्त के अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन करने तथा आत्मसात करने और आमजन से भी अनुपालन करने हेतु निर्दिष्ट किया गया। इस अवसर पर यातायात में नियुक्त अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे ।