श्री बालाजी मंदिर में गुरु सत्य प्रसाद बहुगुणा की प्रतिमा में हुआ अभिषेक पूजन

 श्री बालाजी मंदिर में गुरु सत्य प्रसाद बहुगुणा की प्रतिमा में हुआ अभिषेक पूजन

कोटद्वार। श्री बालाजी मंदिर परिसर में श्री गुरुभ्रातृ मंड द्वारा गुरु-पूर्णिमा के शुभ उपलक्ष में ब्रह्मलीन श्रद्धेय गुरुजी श्री सत्य प्रसाद बहुगुणा की प्रतिष्ठित प्रतिमा का वेदोक्त पद्धति से अभिषेक-पूजन कार्य संपन्न करवाया गया। आचार्य श्री दिनेश प्रसाद जुयाल के सानिध्य में पं० हरीश उनियाल पं० वीरेन्द्र कण्डवाल के द्वारा पूजन कार्य सम्पादित किया गया ।

पं० अनिल घनसेला और पं० पवन सुन्द्रियाल द्वारा
सुन्दर भजन-संकीर्तन ने सभी लोगों का मन मोह लिया ।
इस शुभ अवसर पर गुरुभातृ मंडल समिति द्वारा भारतीय संस्कृति और संस्कृत भाषा के समुन्नयन के लिए *आचार्य कान्ता प्रसाद बडोला पूर्व प्राचार्य* एवम् डॉ॰ राजेन्द्र कुमार गौनियाल वर्तमान प्राचार्य श्री जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय सप्तर्षि (हरिद्वार) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा शास्त्री परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र कमल किशोर साहित्य शास्त्री* तृतीय वर्ष एवम् आचार्य परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र सुशांत भट्ट व्याकरण आचार्य* प्रथम वर्ष को प्रशस्ति पत्र-भेंट प्रदान किया ।संस्था के अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी ने बताया कि सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की भावना से ओतप्रोत श्री गुरु पर्व पर
बालमोहन ध्यानी एवम् प्रशान्त बुधौड़ी द्वारा गुरुपूर्णिमा के महत्व और गुरुजी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया । प्रसाद वितरण और विशाल भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम का सफ़ल संचालन डॉ॰ रमाकांत कुकरेती (पूर्व प्रधानाचार्य रा०इ०का० कण्वघाटी) द्वारा किया‌ गया ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!