भाजपा देश के नौनिहालौं और युवावों का भविष्य चौपट करने पर उतारू : पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा

कोटद्वार। पूर्व राज्यमंत्री और अधिवक्ता जसवीर राणा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाये है उन्होंने कहा है की भाजपा शासित राज्यों मे जिस प्रकार विद्यालयों का मर्जर किया जा रहा है तथा शराब की दो दुगनी दुकानें खोली जा रही है उससे साफ लगता है कि भाजपा देश के नौनिहालौं और युवावों का भविष्य चौपट करने पर उतारू है।
पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसबीर राणा ने कहा कि भाजपा सरकार स्कूलौ के मर्जर की आड मे नौनिहालौं के भविष्य से खिलवाड ही नही कर रही है साथ ही भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21ए शिक्षा के आधिकार अधिनियम ,सामाजिक न्याय की मूल भावना की भी धज्जियां उडा रही है।
उन्हौंने कहा कि कांग्रेस सरकार समाज के हर वर्ग तक शिक्षा पहुंचाने के लिये शिक्षा का अधिकार नियम लाई थी भाजपा सरकार विद्यालयौं का एकीकरण कर देश प्रदेश के नौनिहालौं को शिक्षा से बंचित करने का एक घिनौना प्रयास कर रही है जो किसी भी कीमत मे देश के भविष्य के लिये उचित नही है।
सरकार जहां एक ओर विद्यालयौं का एकीकरण कल विद्यालयौं
की संख्या कम कर रही है वही शराब की दुकानौ की संख्या जनभावनाओं के बिपरीत बढा कर जनता को नशे की आग मे झोंकने का प्रयास कर रही है जिसे किसी भी कीमत मे स्वीकार नही किया जायेगा सरकार जनभावनाओं को ध्यान मे रखते हुये तत्काल निर्णय वापस ले।