रिजर्व प्रभाग लैन्सडौन के अधिकारी व कर्मचारियों ने मनाया हरेला पर्व, किया वृक्षारोपण

 रिजर्व प्रभाग लैन्सडौन के अधिकारी व कर्मचारियों ने मनाया हरेला पर्व, किया वृक्षारोपण

लैन्सडौन। कालागढ़ टाईगर रिजर्व प्रभाग व छावनी परिसद लैन्सडौन के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर लैन्सडौनके अनेकों स्थानों पर फलदार पोधों का वृक्षारोपण किया गया कालागढ़ टाईगर रिजर्व लैन्सडौन प्रभाग की उप प्रभागीय वनाधिकारी शिप्रा वर्मा ने बताया कि आज हम हरेला पर्व के साथ जिम कॉर्बेट के स्थापक जेम्स कॉर्बेट की जन्मदिवस की 150वीं वर्षगाठ पर 150 पौधों का।


वृक्षारोपण किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि जेम्स कॉर्बट कॉर्बट के जनक माने जाते है, उन्ही की वजह से पहले हैली नेशनल पार्क, फिर रामगंगा नेशनल पार्क और व
वर्तमान में उसी पार्क को जिम कार्बेट नेशनल पार्क के रूप में जाना जाता है। जो कि देश का सबसे बड़ा प्रथम नेशनल पार्क है। साथ ही बताया कि जेम्स का जन्म 25 जुलाई 1975 को हुआ था एवं उनके द्वारा हेली नेशनल पार्क की स्थापना 1936 में हुई थी। कार्यक्रम का संचालन चन्द्र‌‌प्रकाश ने किया वृक्षारोपण में कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग की उपप्रभागीय वनाधिकारी शिक्षा वर्मा, प्रधान सहायक स्वराज़ नेगी, अमित रावत, तीरथ चन्द्रप्रकाश, शोषित प्रदीप जुयाल, प्रिया, कुशुम, मोहनचन्द, डबल सिंह चालक, ऋषिपाल, एवं छावनी परिषद के, दीपक मिश्रा, अनिता राणा, हर्षपति, नरेन्द्र, सारिक, आदि मौजूद रहे,

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!