गैस एजेंसी पर लगाया घटतोली का आरोप, कार्यवाही की मांग

कोटद्वार। राज्य आंदोलनकारी राकेश कंडारी के नेतृव में वार्ड 36 लोकमणिपुर के स्थानीय निवासियों द्वारा उपजिलाधिकारी व महाप्रबधक गढ़वाल मंडल विकास निगम को ज्ञापन देकर भाबर गैस एजेंसी के द्वारा गैस की घटतोली को लेकर गैस प्रबंधक व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
वार्डवासियों के अनुसार भाबर गैस एजेंसी का कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत सबसे दुरुस्थ क्षेत्र है 3 वर्षों से लगातार भाबर गैस के होंम डीलवरी कर्मचारियों द्वारा लगातार घरेलू गैस सिलेंडर से 2 से 3 किलो घटतोली आरोप लगता रहा है। वर्ष 2022 में वार्ड 36 के लोकमणिपुर के गंदारियाखाल में 4 से 5 किलो गैस कम पाई गई।
जिसकी सूचना तत्काल गैस प्रबंधक कैलाश अधिकारी को सूचना प्रदान की गई परन्तु प्रबंधक द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की बस होम डिलीवरी कर्मचारियों को बदल कर दूसरे क्षेत्र में भेज दिया गया वहां भी उक्त कर्मचारियों का गैस घटतोली का वीडियो सोशल मीडिया में।
वायरल हुआ आज भी वो लोग भाबर गैस में कार्य कर रहे उन्होंने आगे कहा कि वार्ड गैस गोदाम से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिस कारण हमको मजबूरन सिलेंडर होम डिलीवरी वाले से लेना पड़ता हैं इनके द्वारा जिन घरों केवल वृद्धजन निवास करते हैं उनको चिन्हित कर 2 से 3 किलो गैस की घटतोली कर सिलेंडर प्रदान किया जाती हैं जिससे वह शिकायत ना कर पाएं। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी अशोक कंडारी,गौरव पाठक, प्रशांत चौधरी, मुकुल कप्टियाल, विकास जोशी आदि उपस्थित रहे ।