निर्माण स्थल पर लोगो का कब्ज़ा कहाँ होगा यात्री शेड का निर्माण

 निर्माण स्थल पर लोगो का कब्ज़ा कहाँ होगा यात्री शेड का निर्माण

कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत सिम्मलचौड़ में विधायक निधि से आवंटित धनराशि से यात्री शेड का निर्माण न होने संबंधी मामले में नया मोड़ आ गया है। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया कि आवंटित धनराशि से यात्री शेड सहित कई अन्य कार्य होने थे। तमाम कार्य पूर्ण हो गए, लेकिन यात्री शेड के लिए चयनित भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण शेड का निर्माण नहीं हो पाया।
बता दें कि गुरुवार को इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सिम्मलचौड़ में विधायक निधि से यात्री शेड निर्माण के लिए लगाए गए एक बोर्ड को दिखाया गया। वीडियो में कहा गया कि यात्री शेड निर्माण का बोर्ड तो लगा है, लेकिन यात्री शेड नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद ग्राम्य विकास विभाग हरकत में आ गया। अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि विधायक निधि में 4.50 लाख की अवमुक्त धनराशि से महिला शरणालय की चारदीवारी के अगले हिस्से में पेंटिंग, सुंदरीकरण, स्टील रेलिंग कार्य के साथ ही यात्री शेड बनाया जाना था। बताया कि यात्री शेड निर्माण स्थल पर अतिक्रमण होने के कारण शेड निर्माण नहीं हो पाया, जबकि अन्य कार्य पूर्ण कर दिए गए हैं। बताया कि अतिक्रमण के संबंध में प्रशासन को भी जानकारी दी गई है।
इधर, निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार कुलदीप अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
तहरीर में कहा कि अतिक्रमण के कारण यात्री शेड का निर्माण नहीं हो पाया है। बताया कि विभागीय अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों से वार्ता की, जिसमें उन्होंने एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने की बात कही। लेकिन, अतिक्रमण नहीं हटाया गया। कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही विभाग व उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दी गई मामले की जांच की जाएगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!