अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन महिला सभा द्वारा सांय 4 बजे मनायेगा तीज महोतत्सव

 अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन महिला सभा द्वारा सांय 4 बजे  मनायेगा तीज महोतत्सव

कोटद्वार। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन महिला सभा का तीज महोत्तसव का कार्यकम आज एक स्थानीय वैडिंग पॉइंट में सांय 4 बजे होना तय हुआ है।

अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के अध्यक्ष रामप्रसाद जिन्दल ने बताया कि महिला सभा कोटद्वार तीज महोतत्सव का कार्यक्रम सांय 4 बजे रखा गया है।

जिसका मुख्य सावन तीज प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता के साथ – साथ सेल्फी पॉइंट, जलपान, तीज का झूला महोत्सव में होगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!