सतपुली गुमखाल के बीच मल्ली सतपुली के समीप 3 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया गुलदार

सतपुली। सतपुली गुमखाल के बीच रोड में चौड़ीकरण में काम कर रहे नेपाली मजदूर के 3 साल के बच्चे को मजदूरों के टेंट में घुसकर लगभग 7:30 से 8:00 के बीच में गुलदार ने मासूम दो साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिजन टेंट के बाहर खाना बना रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा वनविभाग व पुलिस को सूचित कर दिया है।