अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ पुलिस को दे सूचना होंगी कार्यवाही, 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही की गई। प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में चौकी कलालघाटी पुलिस द्वारा नशे में संलिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी शिकंजा कसने के क्रम में पुलिस टीम ने कलालघाटी क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति सोनू कुमार कोटद्वार को 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ लिया गया। अभियुक्त द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया जा सका, जिससे यह स्थिति और भी स्पष्ट हो गई कि यह अवैध कारोबार में संलिप्त था।
जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम की धारा-60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
👉 नागरिकों से अपील है कि वे अवैध शराब कारोबार की जानकारी प्राप्त होते ही नजदीकी पुलिस चौकी अथवा कोतवाली कोटद्वार में सूचित करें। आपका सहयोग पुलिस व्यवस्था को सशक्त बनाएगा।