श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति का 65 सदस्यीय दल घाटा मेहन्दीपुर श्री बालाजी के दर्शन कर सकुशल पहुंचा घर

 श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति का 65 सदस्यीय दल  घाटा मेहन्दीपुर श्री बालाजी के दर्शन कर सकुशल  पहुंचा घर

कोटद्वार। श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति कोटद्वार के 65 सदस्यीय दल ने दिनेश ऐलावादी के नेतृत्व में मंगलवार को बस और कारों से मेहन्दीपुर बालाजी धाम राजस्थान के लिए प्रस्थान किया। अगले दिन बुद्धवार को घाटा मेहन्दीपुर श्री बालाजी राजस्थान में श्री बालाजी महाराज, भैरो बाबा, प्रेतराज सरकार सहित सीताराम भगवान के दर्शन कर श्री बालाजी महाराज को अर्जी लगायी।

यात्रा दल के सदस्यों ने सभी की सुख, समृद्धि,खुशहाल जीवन की कामना की एवं पूजा,अर्चना की।इसके बाद गुरु महाराज श्री धीरजपुरी गोस्वामी जी के सानिध्य में श्रीराम दूत कृपा आश्रम में भजनों का गुणगान किया। यात्रा सदस्य सुशील भाटिया ने बताया कि सभी भक्तजनों ने भजनों का गुणगान करने के पश्चात कोटद्वार से आये भक्त राजेश जागड़ा और पृथ्वी शाह द्वारा सवामनी का भोग भण्डारे का प्रसाद वितरण किया।इसके बाद सभी श्रृद्धालुओ ने एक पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर, काली माता के दरबार में पूजा-अर्चना कर बन्धन कटवाकर संकटों के निवारण के लिए सभी भक्तजनों ने काली माता के भजनों का गुणगान किया। सभी भक्तों ने सायं कालीन आरती में शामिल होकर पवित्र जल के छींटे लिए। रात्रि को आश्रम में भव्य दरबार लगाया गया भजन गायक रोहन अमोली ने श्री बालाजी के भजनो का गुणगान किया।बृहस्पतिवार को सुबह सभी भक्तजन आरती मे शामिल होकर श्री बालाजी महाराज के दर्शन किए। दोपहर मे कोटद्वार से आये भक्त अमित गुप्ता ने श्री बालाजी महाराज को सवामनी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।शाम को गुरू महाराज श्री धीरज पुरी जी ने संकटग्रस्त भक्तो के संकट का निवारण किया।शुक्रवार को सभी भक्तजनो ने आशा देवी के द्वारा करायी सवामनी प्रसाद ग्रहण किया।शाम को गुरू महाराज श्री धीरज पुरी जी से सभी भक्तजनो ने आशीर्वाद प्राप्त कर कोटद्वार के लिए प्रस्थान किया।यात्रा दल में श्री दिनेश ऐलावादी, सुशील भाटिया,शैलका ऐलावादी,रीटा भाटिया,भजन गायक रोहन अमोली, राजेश जागडा, सुनीता जागडा,साहिल जागड़ा, प्राची,मनीषा,कीर्ति शर्मा,ममता,संजय नौडियाल,दिव्याशी,सोहन क्षेत्री,आशा,कुसुम लता,मोनिका,रामेश,मनोज, लक्ष्मी नेगी ,शिवानी नेगी,मोहन सिंह रावत, सावित्री देवी,सतेश्र्वरी देवी,रूद्र सिंह सुशीला देवी,दीपा,ऊषा प्रजापति,हरजीत सिंह,मुनेश,कपिल पाल,तिरमल, देवाशीष कुकरेती रेखा कुकरेती,ईशांक,सुरेंद्र,सुरेश,तनुज नेगी,ऊषा नेगी,सुलेखा नेगी, दीपिका थपलियाल, नमन,सृजन, सपना नेगी,संदीप नेगी,कविता,रीना नेगी,रजनी चौहान, प्रिया,साहिल,पृथ्वीचन्द,अनीता,विजय,सोनाली,सिमरन, श्रुत्रि, नीलम, प्रवीण, आदित्य, आव्या,आदि सदस्य शामिल रहे.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!