पुलिस ने अवैध सट्टा खाई-बाड़ी करते हुए 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, अवैध सट्टा कारोबार के सम्बन्ध में 112 में करे सूचना

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में अवैध सट्टे एवं जुआ के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही समाज में इस प्रकार की गैरकानूनी कुप्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से पुलिस टीमें इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में सक्रियता रखने वाले वयक्तियों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
इस क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध सट्टे के कारोबार में संलिप्तता की जानकारी प्राप्त होने अशोक निवासी- काशीरामपुर को BEL रोड, कोटद्वार के पास तथा तस्लीम निवासी मानपुर कोटद्वार को आम पड़ाव के पास अवैध सट्टा खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध सट्टा से संबंधित सामग्री भी जब्त की गई। गिरफ्ताशुदा दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में क्रमशः मु0अ0स0-224/25 व मु0अ0स0-223/25, धारा- 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
📢 जनजागरूकता संदेश
अवैध सट्टा न केवल कानून विरुद्ध कार्य है, अपितु यह समाज के आर्थिक व नैतिक ढांचे को भी नुकसान पहुंचाता है। सट्टा खेलना व उसका प्रचार-प्रसार करने से अपराध की संभावना बढ़ती है।
👉 हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि अवैध सट्टा कारोबार के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या डायल 112 पर दें।
पुलिस टीम में।
1.मुख्य आरक्षी अनुज वर्मा
2.मुख्य आरक्षी करण यादव
3.आरक्षी आशीष बिष्ट
4.होमगार्ड सुरेश कुमार शामिल थे।